Tag: @ heart wishes
-
सपनों की दुनिया
ये सपनो की दुनिया कितनी अजीब होती हैझूठी ही सही पर हर खुशी नसीब तो होती है बेशक आते हैं सपने कुछ पलों के लिए पर इन पलों में जन्नत कितनी करीब होती है !जिदंगी मे दुनिया को जानकर भी अनजानी सी बनती आई हूँ । सब कुछ खबर रखते हुए भी बेखबर बनती आई हूँ !परवाह…
-
कन्फ्यूजन
कभी कभी समझ ही नही आता है,ये जिंदगी चाहती क्या है…एक ओर खुशियों का गिलास भरती है, अगले ही पल गमों की सुनामी ले आती है…
-
लड़िये, रूठिये पर बातें बंद ना कीजिएबातों से अक्सर उलझने सुलझ जाती है।गुम होते हैं शब्द, बंद होती है जुबां,संबंध की डोर ऐसे में और उलझ जाती है।जिंदगी में कोई ऐसा मौका आए,विश्वास रूपी नैया डगमगाने लग जाए।तो रहना ना तुम खामोश, कर लेना दो पल बात,कही खामोशी रिश्ता टूटने की वजह न बन जाए।
-
प्यार के मायने
जब जब सोचती हूं प्यार के बारे में,तेरा ही चेहरा नजर आता हैसब कुछ है पास मेरे पर जाने क्यों,बिना तेरे सब खाली खाली सा लगता हैजानती नहीं हूं अभी प्यार के मायने,पर फिर भी तेरा ही ख्याल आता है,शायद यह दिल तुझको ही चाहता है।कैसे कहूं कि प्यार है तुझसे,दिल धड़कता है हर लम्हा…
-
तेरी अहमियत
तेरी पहचान में अपना वजूद ढूंढने लगी,तेरी मुस्कुराहट में अपनी खुशी ढूंढने लगी…तू जो मिला है जीने की वजह है मिली,तुझसे ही मेरी जिंदगी अब संवरने मिली…
-
तेरी अहमियत
तेरी पहचान में अपना वजूद ढूंढने लगी,तेरी मुस्कुराहट में अपनी खुशी ढूंढने लगी…तू जो मिला है जीने की वजह है मिली,तुझसे ही मेरी जिंदगी अब संवरने मिली…
-
तुम्हारा एहसास
मेरी जिंदगी के हर लम्हें मे तुम होदिल की हर धड़कन मे तुम होमेरी हर सांस मे तुम होखुशी हो या गम बस तुम होतन्हाई मे भी, यादों में भीख्यालों में भी बस तुम होहर पल हर लम्हा बस तुम होबातों के हर किस्से मे तुम होजिंदगी के हर हिस्से में तुम होबस मेरी किस्मत…
-
जीवनसाथी
दिल से दिल का रिश्ता है जिससे जीवन का है सबसे प्यारा (सच्चा) साथी प्यार और भरोसे का प्रतीक है जोसच्चाई और पवित्रता का एहसास है जिससे जिससे होता है वजूद हमारा जिसके बिना है सब कुछ अधूराऐसा ही है हमारा सबसे प्यारा रिश्ता…
-
राह और मंजिल
ये सोच कर न रुक जाना राही कि मंज़िल कब आएगी तू बस चलते जाना मंज़िल मिल ही जाएगी ! ख़ुशी जो संग राह में दिल क्यों फिर उदास हो रास्ता ये कट जाये यूँ ही मन में मंजिल की आस हो ! रब जो साथ है फिर कैसा डर है तू चलता जा राही…
-
मेरी दुआ
रब से हैं हर पल मेरी बस ये दुआ तुझे देखु हर पल मुस्कराता हुआ गम सारे भूल जाये तेरा पताबस ख़ुशी को याद रहे तू हर दफाज़िन्दगी की बस एक यही ख्वाईश है आँसू न पनाह ले तेरी आँखों मेंमुस्कराहट सदा दस्तक दे तेरे होठों पे