मेरी जिंदगी के हर लम्हें मे तुम हो
दिल की हर धड़कन मे तुम हो
मेरी हर सांस मे तुम हो
खुशी हो या गम बस तुम हो
तन्हाई मे भी, यादों में भी
ख्यालों में भी बस तुम हो
हर पल हर लम्हा बस तुम हो
बातों के हर किस्से मे तुम हो
जिंदगी के हर हिस्से में तुम हो
बस मेरी किस्मत में नहीं हो तुम…
Leave a comment