रब से हैं हर पल मेरी बस ये दुआ
तुझे देखु हर पल मुस्कराता हुआ
गम सारे भूल जाये तेरा पता
बस ख़ुशी को याद रहे तू हर दफा
ज़िन्दगी की बस एक यही ख्वाईश है
आँसू न पनाह ले तेरी आँखों में
मुस्कराहट सदा दस्तक दे तेरे होठों पे
रब से हैं हर पल मेरी बस ये दुआ
तुझे देखु हर पल मुस्कराता हुआ
गम सारे भूल जाये तेरा पता
बस ख़ुशी को याद रहे तू हर दफा
ज़िन्दगी की बस एक यही ख्वाईश है
आँसू न पनाह ले तेरी आँखों में
मुस्कराहट सदा दस्तक दे तेरे होठों पे
Leave a comment